Raipur: बेटे चैतन्य से मिलने ED दफ्तर पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, परिवार भी साथ रहा मौजूद

Raipur: पूर्व CM भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य से मिलने के लिए गुरुवार को ED दफ्तर पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. यह मुलाकात करीब आधे घंटे की रही.
bhupesh_baghel

बेटे चैतन्य से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल

Raipur: 3200 करोड़ के शराब घोटाला केस में फंसे चैतन्य बघेल को ED की रिमांड पर भेज दिया गया है. इस बीच 21 अगस्त को पूर्व CM भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य से मिलने के लिए ED दफ्तर पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. यह मुलाकात करीब आधे घंटे की थी. इस मुलाकात के बाद बाहर आकर भूपेश बघेल ने लोकसभा में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए जाने पर बयान भी दिया.

बेटे चैतन्य से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 5 दिन की हिरासत में हैं. इस बीच पूर्व CM भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य से मिलने रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित ED कार्यालय पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी, चैतन्य की पत्नी, बेटियां और नाती भी मौजूद थे.

सोमवार को चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. उस समय उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इसके दौरान ED ने चैतन्य की कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी. 19 अगस्त को विशेष अदालत ने ED की याचिका स्वीकार करते हुए चैतन्य को 23 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया, ताकि एजेंसी उनसे गहन पूछताछ कर सके.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं! मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी

चैतन्य से मुलाकात के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए जाने पर बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘किसी भी गलत काम करने वाले मंत्री और मुख्यमंत्री को हटाने के और भी तरीके हैं, लेकिन आप चुनी हुई सरकार को गिराने का अधिकार एक थानेदार को दे रहे हैं.’

ज़रूर पढ़ें