Raipur: ड्रग्स के ओवरडोज से मौत, चलती कार से फेंकी युवक की लाश, पुलिस ने युवती समते 3 लोगों को पकड़ा
प्रतीकात्मक चित्र
Raipur: रायपुर के सूटकेस हत्याकांड के बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र में चलती कार से एक युवक की लाश फेंक दी गई. इसके बाद पुलिस ने एक युवती समेत 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
चलती कार से फेंकी लाश
कबीर नगर थाना क्षेत्र में चलती कार से एक युवक की लाश फेंक दी. वहीं मृतक की पहचान मंदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसकी कलाई पर खुद का नाम “Mandeep.S” गुदा हुआ मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और एक युवती समेत तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- Video: नक्सली हिडमा के गांव में दुल्हन की विदाई, झूमते नजर आए CRPF के जवान, निभाया भाई का फर्ज
ड्रग्स के ओवरडोज से हुई मौत
वहीं कार से लाश फेंकने के मामले में खुलासा हुआ कि इंजेक्शन के माध्यम से मृतक मंदीप ने नस में नशीला पदार्थ इंजेक्ट कर रहा था. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसके साथियों ने उसे कार से फेंक दिया. वहीं पुलिस ने CCTV की मदद से संदेहियों की पहचान की. जिसमें युवती समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.