Raipur: छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज में बवाल, हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के कार्यक्रम को लेकर बवाल मच गया है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है. जानें पूरा मामला-
raipur_medical_college

छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन कार्यक्रम को लेकर बवाल

Raipur News: छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के कार्यक्रम को लेकर राजधानी रायपुर में बवाल हो गया है. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और ऑडिटोरियम के बाहर इकट्ठे होकर जमकर प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिंदू बच्चों को जबरन शामिल कराने का आरोप लगाया गया है. इस विरोध की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.

जकात फाउंडेशन कार्यक्रम को लेकर बवाल

रायपुर में छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन (CGZF) के कार्यक्रम को लेकर बवाल हो गया है. 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था, जिसके विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम के बाहर विरोध करते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के हिंदू बच्चों को जबरन कार्यक्रम में शामिल कराने का आरोप लगाया. साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिंदू बच्चों को जबरन शामिल कराने किया जा रहा है.

पुलिस बल तैनात

इस कार्यक्रम को लेकर भारी विरोध के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मुस्तैद हुआ.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे सख्त, अभियान चलाकर लगाया 3 लाख 74 हजार का जुर्माना

रद्द किया गया कार्यक्रम

वहीं, हिंदू जागरण मंच के भारी विरोध के बाद छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि जकात फाउंडेशन ने कैरियर से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होना था. यह एक वर्कशॉप थी, जिसकी थीम- ‘अपना मुकाम पैदा कर’ था.

इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की ओर से स्कूलों में इस दिन परीक्षा नहीं आयोजित करने का अनुरोध भी किया गया था.

ज़रूर पढ़ें