सीएम आवास पर कल होगा जनदर्शन का आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे आम लोगों की समस्या का समाधान
सीएम विष्णु देव साय
CM Jandarshan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार (8 जनवरी) को दोपहर 12 बजे से सीएम हाउस में जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर प्रदेशवासियों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का त्वरित और संवेदनशील निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को समयबद्ध समाधान मिल सके.
13 नवंबर 2025 को आयोजित हुआ था जनदर्शन
इससे पहले 13 नवंबर 2025 को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम ने इस दौरान आम लोगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने पहली मुलाकात रायपुर की 11 वर्षीय पूनम से की थी. सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही पूनम को मुख्यमंत्री ने विशेष विद्यालय में दाखिला और छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी.
इसके साथ ही खेल क्षेत्र से आए युवाओं ने मुख्यमंत्री से सहायता की मांग रखी थी. वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के खिलाड़ियों ने स्वेच्छानुदान का आग्रह किया था. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की महतारियां तुरंत चेक करें अपना खाता, ट्रांसफर हो गए हैं महतारी वंदन योजना की 23वीं किस्त के 1000 रुपए
साल 2024 में शुरू हुआ जनदर्शन
पहले सीएम जनदर्शन का आयोजन 27 जून 2024 में किया गया था. मुख्यमंत्री जनदर्शन एक विशेष कार्यक्रम है, इसके तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीधे जनता से मिलते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सुनना, उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाना और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करना होता है. 8 जनवरी को आयोजित होने जा रहा जनदर्शन कार्यक्रम साल 2026 का पहला सीएम जनदर्शन है.