Raipur: मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस का आठ घंटे का सामूहिक उपवास, घड़ी चौक में जताया विरोध
कांग्रेस का शांतिपूर्ण विरोध
CG News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के अंतर्गत आज शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया. यह उपवास कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न हुआ.
मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस का आठ घंटे का सामूहिक उपवास
महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” एवं “रघुपति राघव राजा राम” का सामूहिक गायन किया गया. हाथों में महात्मा गांधी की छायाचित्र लेकर कांग्रेसजन पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से उपवास पर बैठे रहे और केंद्र सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों का विरोध दर्ज कराया.
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे. कांग्रेस पार्टी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा को कमजोर करने के सभी फैसले वापस लिए जाएं, योजना को पूर्ण रूप से लागू किया जाए और मजदूरों के काम व मजदूरी की संवैधानिक गारंटी सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ें- Gariaband: अश्लील डांस मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम को हटाया, जांच कमेटी भी गठित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, किसान और मजदूर की जीवनरेखा है. भाजपा सरकार लगातार इसके बजट में कटौती कर, मजदूरी भुगतान में देरी कर और नाम व स्वरूप बदलकर इसे कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसे कभी सफल नहीं होने देगी. मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के माध्यम से हम जनता की आवाज को सड़क से संसद तक पहुंचाएंगे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार जानबूझकर मनरेगा के बजट में कटौती कर रही है, समय पर मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है और नई योजनाओं के नाम पर मनरेगा को समाप्त करने की भूमिका बनाई जा रही है. इसका सबसे बड़ा नुकसान ग्रामीण गरीबों, किसानों और महिलाओं को उठाना पड़ रहा है.