Raipur: सूटकेस में मिली थी युवक लाश, कॉलोनी से निकलती कार समेत ट्रंक का Video आया सामने
लाश ले जाते दिखी कार
Raipur: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश मिली थी. जहां लाश को कार से ले जाकर सुनसान इलाके में फेंका गया है. वहीं अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
कॉलोनी से निकलते दिखी कार
सूटकेस में मिली लाश के मामले में CCTV वीडियो सामने आया है, कि जांच में पता चला है कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से युवक की लाश को बड़ी पेटी में डालकर कार निकल रही है, जिसका गाड़ी नंबर CG 04 B 7700 है. वहीं गाड़ी में लगा ये नंबर प्लेट फर्जी है. डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है.
सीमेंट से भरे सूटकेस में मिली लाश
23 जून को इंद्रप्रस्थ इलाके एक सीमेंट से भरे सूटकेस में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश को सूटकेस में रखकर उसमें सीमेंट भरी गई है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. फिलहाल, इस लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, वहीं ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम लिखा पाया गया है. इसे अहम सुराग मानते हुए पुलिस गोलबाजार स्थित पेटी लाईन समेत पूरे शहर के पेटी दुकानों की जांच कर रही.
शव की नहीं हो सकी पहचान
अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान में जुटी हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.