रायपुर DEO ऑफिस में आग की जांच के लिए बनी कमेटी, इंवेस्टिगेशन शुरू होने से पहले ही गिराई गई बिल्डिंग, गरमाई सियासत

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के DEO ऑफिस में आग की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के आरोपों के बाद पूरी घटना के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया, लेकिन इंवेस्टिगेशन शुरू होने से पहले ही बिल्डिंग को गिरा दिया गया है.
raipur_deo_office_fire

रायपुर DEO ऑफिस में आग

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) ऑफिस में 17 जनवरी 2026 की शाम आग लग गई थी. DEO ऑफिस के भंडार कक्ष में लगी आग इतनी भयानक थी कि करीब 26 साल का पूरा डेटा जलकर राख हो गया. इस आग की घटना को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. आग लगने का कारण अब तक नहीं पता चलने पर कांग्रेस ने इसमें भ्रष्टाचार छुपाने के लिए जानबूझकर आग लगवाने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बीच प्रदेश की सरकार की ओर से जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया, लेकिन जांच कमेटी द्वारा इंवेस्टिगेशन शुरू करने से पहले ही बिल्डिंग गिरा दी गई. अब इसे लेकर एक बार फिर कांग्रेस हमलावर हुई है.

इंवेस्टिगेशन शुरू होने से पहले ही गिराई गई बिल्डिंग

रायपुर DEO ऑफिस में लगी आग की जांच के लिए 3 सदस्यों वाली जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी को 5 दिन में रिपोर्ट तैयार कर आग लगने के कारणों को पेश करना है. जब जांच कमेटी की टीम इंवेस्टिगेशन करने के लिए मौके पर पहुंची तब बिल्डिंग गिराई जा चुकी थी. इसे लेकर एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हुई है.

कांग्रेस ने फिर सरकार को घेरा

जांच टीम की जांच शुरू होने से पहले ही बिल्डिंग को गिराने पर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘जांच से पहले बिल्डिंग को क्यों धराशाही किया गया? क्या भ्रष्टाचार छुपाने की कोशिश हो रही?’

ये भी पढ़ें- Bilaspur: फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए रेलवे के अधिकारी, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल किया भर्ती

बता दें कि DEO ऑफिस में लगी आग के पीछे वर्तमान में शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है. वहीं, इसे लेकर प्रदेश में सियासत पहले से ही गरमाई हुई है. इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने जानबूझकर आग लगाए जाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आग लगी नहीं जानबूझकर लगाई गई है. जो दस्तावेज जले हैं वो भ्रष्टाचार की फाइलें थी. आने वाले समय में और कई कार्यालयों में भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए आग लगाई जाएगी.

वहीं, कांग्रेस के इन आरोपों पर BJP विधायक अजय चंद्राकर ने शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए कहा था- ‘मोहब्बत और भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होता. बस बाबू बदल जाते हैं.’

ज़रूर पढ़ें