छत्तीसगढ़ सोना तस्करी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति अटैच, जानें किसके खिलाफ हुआ एक्शन
ED
Raipur: छत्तीसगढ़ सोना तस्करी मामले में रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जोनल ऑफिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने सोना तस्करी सिंडिकेट से जुड़े आरोपी सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की करीब 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति अटैच की है. अटैच की गई संपत्ति में बैंक खातों में जमा रकम, फ्लैट्स और जमीनें भी शामिल हैं. अब तक इस केस में 64 करोड़ 14 लाख की संपत्ति अटैच और सीज की जा चुकी है.
ED का बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ गोल्ड स्मगलिंग के मामले में ED की टीम ने कड़ा कदम उठाया है. 4 जुलाई को ED ने सोना तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की 3 करोड़ 76 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है. इसमें बैंक खातों में जमा राशि, जमीन, जेवर और फ्लैट शामिल हैं.
ED ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई है. जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की शिकायत पर शुरू हुई थी. DRI ने पहले तस्करी के जरिए सोना लाने वाले कैरियर्स को पकड़ा था, जिसके बाद ED ने मामले की गहन जांच शुरू की.
ED, Raipur Zonal Office has provisionally attached properties including balance lying in the Bank accounts, flats, landed properties worth Rs. 3.76 Crore of Sachin Kedar and Purushottam Kawale, members of Gold Smuggling Syndicate under the provisions of the PMLA, 2002. The total…
— ED (@dir_ed) July 4, 2025
बांग्लादेश बॉर्डर से तस्करी, रायपुर-मुंबई तक पहुंच
जांच में खुलासा हुआ है कि तस्करी का सोना बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया और रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर और मुंबई के नामी ज्वैलर्स को बेचा गया. ED का अनुमान है कि इस तस्करी से 260.97 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई गई. अब तक ED ने इस मामले में 64.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त और अटैच कर चुकी है.
DRI ने 2021 में विदेशी सोने की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ा था. यह सोना अवैध रूप से रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भेजा गया था. ED की जांच में पता चला कि रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में यह सोना बेचा गया. इसमें रायपुर के प्रमुख ज्वैलर्स सुनील कुमार जैन, प्रकाश सांखला, सुमीत ज्वेलर्स, पुरुषोत्तम कवले और धीरज बैद शामिल हैं. ED की टीम इस मामले में अभी भी गहन जांच कर रही है और आगे भी बड़ी कार्रवाई की संभावना है.