Raipur: एक बार फिर आंबेडकर अस्पताल में मारपीट, आधी रात डॉक्टरों ने युवकों को बुरी तरह पीटा, गला दबाने का आरोप
अस्पताल में मारपीट
Raipur (अभिषेक तिवारी): रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में एक बार फिर मारपीट के विवाद ने तूल पकड़ लिया है. यहां आधी रात को सड़क हादसे में घायल एक युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे दो युवकों ने वहां ड्यूटी कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही युवकों ने डॉक्टरों द्वारा गला दबाने की भी बात कही है.
जानें पूरा मामला
अशोकनगर गुढ़ियारी के रहने वाले कैलाश शर्मा और उनके भाई पुरुषोत्तम घायल को समय पर इलाज दिलवाने के लिए आंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्हें राहत की बजाय बदसलूकी और हिंसा का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों भाइयों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से घर लौटने की इजाजत मांगी. उस समय डॉक्टर किसी मरीज को देखने के बजाय बगल में बैठी महिला डॉक्टर से बातचीत में व्यस्त था. इस पर जब युवकों ने विरोध किया तो डॉक्टर भड़क गया और कैलाश शर्मा का गला दबा दिया. बीच-बचाव में आए भाई पुरुषोत्तम पर भी सुरक्षा गार्ड और अन्य डॉक्टर टूट पड़े और दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी गईय पूरी घटना अस्पताल के CCTV में रिकॉर्ड हो गई है.
ये भी पढ़ें- रायपुर में अब ट्रैफिक से मिलेगी राहत… 418 करोड़ रुपए से बनेंगे 2 ग्रीनफील्ड लिंक रोड
हैरानी की बात यह है कि मारपीट के बाद अस्पताल प्रबंधन ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही पीड़ितों की बात सुनी. वहीं, डॉक्टरों की ओर से कुछ छांटे हुए CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं. अब पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष और डॉक्टर दोनों ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस CCTV फुटेज खंगालकर जांच में जुट गई है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब आंबेडकर अस्पताल में मारपीट की गई हो. पहले भी यहां कई बार मरीजों के परिजनों और पत्रकारों के साथ मारपीट, बदसलूकी और धमकी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अस्पताल प्रशासन अक्सर डॉक्टरों के हड़ताल के डर से चुप्पी साध लेता है.