Raipur: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी, पहले 30 हजार का दिया प्रॉफिट, फिर 2 करोड़ लेकर फरार
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी
Raipur: राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें ओडिशा के एक बिजनेसमैन से ₹2 करोड़ का फ्राड किया गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने शुरू में छोटे इन्वेस्टमेंट पर ज़्यादा रिटर्न का वादा करके कारोबारी को अपने जाल में फंसाया.
उन्होंने पहले उससे ₹1 लाख इन्वेस्ट करवाए और फिर ₹30,000 एक्स्ट्रा लौटाकर उसका भरोसा जीत लिया. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को ₹2 करोड़ कैश दे दिए. पैसे मिलते ही आरोपियों ने अपना टेलीग्राम ग्रुप बंद कर दिया और फरार हो गए.
पहले 30 हजार का दिया प्रॉफिट, फिर 2 करोड़ लेकर फरार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठगों ने बड़ी चालाकी से कारोबारी का भरोसा जीत लिया. शुरुआत में उनसे 1 लाख रुपये का निवेश कराया गया और उस पर 30 हजार रुपये का मुनाफा लौटाया गया. इस छोटे से प्रॉफिट से बिजनेसमैन का भरोसा और पक्का हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे ₹2 करोड़ इन्वेस्ट करने पर ₹40 लाख के नेट प्रॉफिट का वादा करके लालच दिया.
इसके बाद आरोपियों ने कारोबारी नेमीचंद जैन को रायपुर बुलाया और देवेंद्र नगर के एक प्राइवेट होटल में उनसे मिले. उन पर भरोसा करके, बिजनेमैन ने आरोपियों को ₹2 करोड़ कैश दे दिए. पैसे मिलते ही आरोपियों ने अपना टेलीग्राम ग्रुप डिलीट कर दिया, संपर्क के सभी साधन बंद कर दिए और गायब हो गए.
ये भी पढ़ें- ED की गिरफ्तारी के बाद HC पहुंची सौम्या चौरसिया, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि ओडिशा के बिजनेसमैन नेमीचंद जैन को रायपुर बुलाया गया और फिर उनके साथ धोखाधड़ी की गई. जब पीड़ित को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, तो उन्होंने देवेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुख्य आरोपियों अर्चना अग्रवाल, विकास साहू, सुमिन नंदा, अजय त्रिपाठी और अजीत पात्रा के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. पुलिस की स्पेशल टीमें अब इन साइबर फ्रॉड करने वालों की तलाश कर रही हैं.