Raipur: हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, खुद का और पत्नी से पैर चुमवाया, Video वायरल
हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा
Raipur: राजधानी रायपुर में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. जिसका वीडियो सामने आया है.
हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
न्यू शांति नगर स्थित श्मशान घाट परिसर में शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी विक्की युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीट रहा है. वहीं एक युवती, जो उसकी पत्नी बताई जा रही है, भी इस गुंडागर्दी में शामिल है.
रायपुर के शांति नगर स्थित श्मशान घाट में हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने अपने साथियों संग युवक रानू सिन्हा की बेरहमी से की पिटाई.#Raipur #Chhattisgarh #Crime #ViralVideo #CGNews pic.twitter.com/yS0pcNcN4n
— Vistaar News (@VistaarNews) October 19, 2025
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बता दें कि विक्की खोचड़ के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कई बार जा जेल जा चुका है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. वहीं रायपुर में गुंडागर्दी का मामला सामने आने के बाद फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.