Raipur: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को भेजा गया जेल, पुलिस कस्टडी में बीतेगी आज की रात, कल फिर होगी पेशी
हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर
Raipur News: रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तारी के बाद एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. 6 महीने से फरार वीरेंद्र तोमर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर 9 नवंबर को रायपुर लाया गया था. यहां उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उसे एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. अब 10 नवंबर 2025 (सोमवार) को उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
6 महीने से फरार, MP में गिरफ्तार
करीब 6 महीने से फरार सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर रूबी सिंह तोमर उर्फ वीरेंद्र तोमर को 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 3 नवंबर को ही जाल बिछा दिया था. वीरेंद्र तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस ने टावर डंप कर लोकेशन का पता लगाया था. एसएसपी रायपुर ने अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद रायपुर पुलिस ने शनिवार को ग्वालियर में घेराबंदी करके वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद 9 नवंबर को उसे रायपुर लाया गया.
वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में दर्ज मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. वह 6 महीने से फरार था. उसके खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट, अवैध संपत्ति के कई मामले दर्ज थे.
वीरेंद्र तोमर के भाई की भी होगी गिरफ्तारी
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस दौरान बताया कि तोमर ब्रदर्स को पकड़ने के लिए पुलिस एमपी, हरियाणा और उत्तर प्रदेश गई थी. इस बार सूचना के आधार पर दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए पार्टी भेजी गई थी, जिसके बाद घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही रोहित तोमर की भी गिरफ्तारी होगी.