Raipur में हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

Raipur: राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेलीबांधा थाना इलाके में अज्ञात कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिला समेत 4 लोगों को ठोकर मारकर फरार हो गया. सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया.
Raipur

फाइल इमेज

Raipur: राजधानी रायपुर में सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेलीबांधा थाना इलाके में अज्ञात कार चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिला समेत 4 लोगों को ठोकर मारकर फरार हो गया. सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया.

इस घटना के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुबह होने के कारण वह कोई नहीं था, घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को मारी ठोकर, एक की मौत

ये हादसा रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास हुआ. जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 महिला समेत 4 लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पुलिस CCTV फुटेज निकाल कर जांच कर रही है. सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- दमोह वाले ‘फर्जी डॉक्टर’ को लेकर Bilaspur लेकर पहुंची पुलिस, पूर्व स्पीकर समेत 7 ली थी जान

घटना का CCTV वीडियो आया सामने

वहीं हिट एंड रन के मामले में CCTV वीडियो सामने आया है. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों पर ज़ोरदार टक्कर मारकर कार भाग रही है. सफ़ेद कलर की स्विफ्ट कार मार टक्कर रही है, टक्कर से महिला कई फ़ीट दूर गिरती दिख रही है.

ज़रूर पढ़ें