Raipur: लव ट्रैप के आरोप पर DSP कल्पना वर्मा का बयान, बोलीं- दीपक टंडन के खिलाफ करुंगी मानहानि का केस
DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप के आरोप
Raipur News: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की लेडी DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ चैट और फोटे वायरल हुए हैं. आरोप हैं कि DSP कल्पना वर्मा ने रायपुर के एक बड़े व्यपारी से कथित लव ट्रैप के जरिए पैसों की वसूली की. यह पूरा मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है. इन आरोपों पर DSP कल्पना वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दीपक टंडन ने मनगढ़ंत आरोप लगाए. दीपक टंडन के पिता के साथ व्यवसायिक रिश्ते हैं. मामले से बचने के लिए दीपक ने साजिश रची है. दीपक टंडन के खिलाफ मानहानि का केस करुंगी. वहीं, इस मामले में DGP अरुण देव गौतम ने भी बयान दिया है.
‘दीपक टंडन ने मनगढ़ंत आरोप लगाए’
लव ट्रैप के आरोप पर DSP कल्पना वर्मा ने कहा कि दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं. दीपक टंडन का पिता के साथ व्यवसायिक लेनदेन था. इस मामले में केस चल रहा है, जिससे बचने के लिए दीपक टंडन ने साजिश रची है. DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात भी कही है.
‘अब तक हमारे पर कोई शिकायत नहीं हैं’
वहीं, इस मामले में DGP अरुण देव गौतम ने कहा-‘अब तक हमारे पर कोई शिकायत नहीं हैं. किसी थाने में शिकायत होगी तो SP जांच करेंगे, जानकारी भी देंगे.’
बता दें कि लेडी DSP कल्पना वर्मा पर रायपुर के एक बड़े व्यपारी के साथ कथित लव ट्रैप, पैसों की वसूली और निजी रिश्तों के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ चैट और फोटो भी वायरल हुए हैं, जिसके बाद पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है.