New Year 2026: गजब… नए साल का जश्न मनाने 10 करोड़ से ज्यादा की शराब गटक गए रायपुरवाले, रिकॉर्ड तोड़ हुई बिक्री
प्रतीकात्मक तस्वीर
New Year 2026: साल 2026 का स्वागत देशभर में धूमधाम से किया गया. छत्तीसगढ़ में भी लोगों ने जोर-शोर से जश्न मनाकर नए साल स्वागत किया. गजब तो ये हुआ है कि साल 2026 का स्वागत करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है. 31 दिसंबर की रात राजधानी में 10 करोड़ 49 लाख रुपए से ज्यादा की शराब बिकी है.
कितनी शराब गटक गए रायपुर वाले?
31 दिंसबर 2025 की रात रायपुर में 10 करोड़ 49 लाख रुपए से ज्यादा की शराब बिक्री हुई है. पिछले साल की तुलना में इस साल रायपुर में 38 लाख 69 हजार रुपए से ज्यादा की बिक्री दर्ज की गई है. इस साल विदेशी शराब की बिक्री में काफी ज्यादा उछाल रहा.
शराब दुकानों से हुई रिकॉर्ड सेल
रायपुर की 66 देसी-विदेशी शराब दुकानों से न्यू ईयर के पहले रिकॉर्ड सेल हुई. इस साल विदेशी शराब की बिक्री में काफी ज्यादा उछाल रहा. वहीं, देसी शराब की बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की गई. साल 2025 में विदेशी शराब बिक्री 7 करोड़ 10 लाख रुपए के पार हुई थी.
बलौदाबाजार जिले में 5 करोड़ की शराब बिक्री
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नए साल का जश्न मनाते हुए लोग 5 करोड़ रुपए की शरब गटक गए. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को दो दिन में जिलेभर में करीब 5 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई. जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को 2 करोड़ 43 लाख रुपए और 1 जनवरी को 2 करोड़ 60 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई.
सरगुजा में ऐतिहासिक शराब बिक्री
इस साल सरगुजा जिले में भी नए साल पर ऐतिहासिक बिक्री हुई है. सरगुजा आबकारी विभाग के मुताबिक शहर में कुल 9 शराब की दुकानें हैं, जिसमें प्रीमियम दुकानें भी शामिल है. 31 दिसंबर 2025 की रात सरगुजा में 93 लाख 30 हजार 800 रुपए की शराब बिक्री हुई. ये आंकड़ा अब तक के सेल अमाउंट से कहीं गुना ज्यादा है.