Raipur: मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसको दी नसीहत? जानिए बैठक की इनसाइड स्टोरी
छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे
Raipur: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले किसान, जवान, संविधान जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद राजीव भवन में उन्होंने दो महत्वपूर्ण बैठक ली. पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की हुई और दूसरी प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और साथ में मिलकर काम करने की नसीहत कांग्रेस अध्यक्ष ने दी है.
मिशन 2028 के लिए अभी से काम शुरू करो
पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मिलकर चलो अलग-अलग नहीं. एक-दूसरे के ऊपर बाहर बयानबाजी मत करो. एकजुटता लाओ और एक होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाओ. प्रदर्शन और आंदोलन तेज करने खड़गे ने नेताओं से कहा- ‘मिशन 2028 के लिए अभी से काम करना शुरू करो. सरकार के खिलाफ सब मिलकर आक्रामक हो. वहीं PAC की मीटिंग में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के नेताओं को दो टूक कहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुटबाजी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मजबूत है
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जहां भी मुद्दे उठाने जाना हो सभी नेता एक साथ जाएं. जहां कहीं नेताओं का दौरा हो वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर चलें. बैठक में खड़गे ने नाम लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा को कहा- आप लोग जहां भी जाएं साथ जाएं और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को भरोसे में लेकर ही काम करें. दीपक बैज और चरण दास महंत को सबको साथ में लेकर चलने के लिए कहा गया. खड़गे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी मजबूत है. अगर सभी नेता एकजुट रहेंगे तो हमें 2028 विधानसभा चुनाव में जीत मिलेगी.
PCC चीफ को दिया 2 महीने का समय
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दीपक बैज को 2 महीने का समय दिया है और कहा है कि इन्हीं दो महीनों में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली से टीम भेजकर अध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को कहा कि आप वरिष्ठ हो. सबको साथ लेकर चलो केवल वरिष्ठता दिखाने से नहीं काम चलेगा. वहीं, भूपेश बघेल और TS सिंहदेवेको एक साथ काम करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है.
कांग्रेस की बैठक की इनसाइड स्टोरी
कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीस सिंहदेव पर निशाना साधा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कोई भी बड़ा नेता अगर कहीं जाता है तो सबको साथ लेकर जाए. बघेल और सिंहदेव को एक साथ दौरा करने की सीख भी खड़गे ने दी.
पीसीसी चीफ दीपक बैज को खड़गे ने 2 महीने की मोहलत दी. उन्होंने कहा कि 2 महीने में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दें. आपके पास 3 महीने का समय है, लेकिन दो महीने में सभी नियुक्तियां हो जानी चाहिए. अगर आप नियुक्ति नहीं कर पा रहे हैं तो दिल्ली से टीम भेज कर जिला अध्यक्ष बना दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को लेकर कहा कि वह वरिष्ठ हैं. इसका यह मतलब है कि वह सबको साथ लेकर चलें. सिर्फ वरिष्ठता दिखाने से काम नहीं चलेगा.