Raipur: फिर से बनेगा स्काई वॉक, सरकार ने मंजूर किए 37 करोड़ रुपये, 12 जगहों पर लगेंगे स्केलेटर

Raipur News: रायपुर में 8 साल से अधूरे पड़े स्काई वॉक का फिर से होगा निर्माण. सरकार ने 37 करोड़ रुपये मंजूर किए. इसके लिए 8 स्केलेटर लगाए जाएंगे. राहगीरों को इससे आसानी होगी और शहर को एक नया लुक मिलेगा
Sky walk will be built again in Raipur, government has sanctioned Rs. 37 crore

रायपुर में फिर से बनेगा स्काई वॉक, सरकार ने 37 करोड़ रुपये मंजूर किए

Raipur News: रायपुरवासियों को अब जल्द ही स्काई वॉक (Skywalk) की सौगात मिलने वाली है. सालों से अधर में लटके इस प्रोजेक्ट को फिर से बनाने की नई राह बनी है. सरकार ने इसे पूरा करने के लिए 37 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी है. यह प्रोजेक्ट कांग्रेस के कार्यकाल में अधूरा रह गया था. इसे फिर से बनाया जाएगा, जिससे राहगीरों को राहत मिलेगी.

12 जगहों पर लगेंगे स्केलेटर

पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार इसे फिर से बनाने का जिम्मा पीएसएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है. यह प्रोजेक्ट पिछले 8 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है. 12 जगहों पर स्केलेटर लगाए जाएंगे. जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा होगी. इसके अलावा दो जगह अलग से सीढ़ियां बनाई जाएंगी. इस बार सरकार ने 37.50 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो पिछली अनुमानित लागत से 20.17 फीसदी से अधिक है. इस बार कार्य की गुणवत्ता, डिजाइन और पर्यावरणीय मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी विभाग ने दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Mahasamund: एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की साजिश या आत्महत्या!, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कांग्रेस ने रोका था काम

स्काई वॉक बनाने का काम साल 2017 में शुरू किया गया था. इसके बाद 2018 में राज्य में कांग्रेस सरकार आने पर इसे रोक दिया गया. बाद में इसे तोड़ने के लिए बात हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई. वहीं कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर इसे लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था . वाद-विवाद और राजनीतिक तकरार के बाद अब फिर से ये स्काई वॉक बनेगा.

क्या खूबियां हैं इस स्काई वॉक की?

यह एल आकार का स्काई वॉक है. जो 1420 मीटर लंबा है. रेलवे स्टेशन, शास्त्री चौक और जय स्तंभ चौक आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. व्यस्त इलाकों में पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी. आंबेडकर अस्पताल से शास्त्री चौक तक 590 मीटर का एरिया है.

ज़रूर पढ़ें