Raipur के इन इलाकों में आज शाम हो सकती है पानी की समस्या! टैंक की सफाई के कारण सप्लाई रहेगी प्रभावित

Raipur: रायपुरा पानी टंकी में ओवर हेड टैंक की सफाई के कारण गुरुवार शाम रायपुर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
raipur_water_supply

प्रतीकात्मक चित्र

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 23 जनवरी की शाम कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. रायपुरा पानी टंकी में ओवर हेड टैंक की सफाई के कारण लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रायपुर पानी टंकी की सफाई

नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के रायपुरा इलाके में गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. 23 जनवरी की सुबह पानी की सप्लाई के बाद रायपुरा ओवर हेडटैंक की सफाई का काम होगा. सफाई के साथ-साथ केमिकल ट्रीटमेंट और सभी चैंबरों की सफाई और पेंटिंग का काम किया जाएगा. ऐसे में कई इलाकों में शाम को पानी की सप्लाई रोज के मुकाबले थोड़ा कम होगी.

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

अधिकारियों के मुताबित रायपुर पानी टंकी की सफाई के कारण माधवराव सप्रे वार्ड में आने वाले सभी इलाके प्रभावित होंगे. इसके अलावा विप्र नगर, अग्रोहा सोसाइटी, यादव पारा समेत रायपुरा के एक बड़े हिस्से में पानी सप्लाई की सप्लाई प्रभावित रहेगी. राहत की बात ये है कि 24 जनवरी की सुबह से रोजाना की तरह पानी की सप्लाई होगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, कम समय ने बढ़ाई कांग्रेस-BJP की परेशानी

रायपुर नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो इसलिए विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि टैंक की सफाई का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. अगर किसी स्थान पर पानी की ज्यादा परेशानी होगी तो नगर निगम की ओर से पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर टैंकर के माध्यम से भी पानी की सप्लाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के लिए BJP का प्लान तैयार, इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

कुछ दिनों पहले नगर निगम ने 150 MLD फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत की थी. इस मेंटेनेंस के दौरान शहर की 33 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई थी. 150 MLD फिल्टर प्लांट से ही शहर की 29 और 80 MLD प्लांट से 4 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है.

ज़रूर पढ़ें