रायपुर में ‘फव्वारा’ बन गया पानी का मेन पाइपलाइन, बह गया लाखों लीटर पानी, देखें VIDEO

Raipur News: रायपुर के महावीर नगर इलाके में सुबह-सुबह पानी का मेन पाइपलाइन फट गया. पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि वह तेज फव्वारे की तरह दिख रहा था. वहीं, लाखों लीटर पानी पर काफी दूर तक सड़कों पर बह गया.
raipur_pani

रायपुर में फूटी पाइप लाइन

Raipur News: राजधानी रायपुर में वाटर सप्लाई का मेन पाइप अचानक फटने की वजह से हड़कंप मच गया. पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि वह कई फीट ऊपर तक एक ‘फव्वारा’ की तरह दिखने लगा. वहीं, सप्लाई वाटर का मेन पाइप फटने की वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. इसके बाद रायपुर में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गया है.

‘फव्वारा’ बन गया पानी का मेन पाइपलाइन

घटना 5 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे रिंग रोड नंबर 1 स्थित महावीर नगर की है. यहां हनुमान मंदिर के पास सप्लाई वाटर का मेन पाइप अचानक फट गया. इसके बाद लगातार पानी 1 घंटे तक सड़क पर बहता रहा. पानी का प्रेशर इतना तेज था कि 20 से 25 फीट की ऊंचाई से पानी बह रहा था. इसे देख ऐसा लग रहा था मानो किसी झरना से पानी गिर रहा हो. गनीमत रही की पाइप फटने की वजह से पानी के प्रेशर की चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी. पानी के प्रेशर की भयावह तस्वीर भी आई है.

सुबह 6 बजे से लीक हो रहा था पानी

लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे से से ही पानी थोड़ा-थोड़ा लीक हो रहा था, लेकिन समय रहते मेंटेनेंस नहीं किए जाने की वजह से पाइप फट गया और पानी बहने लगा. घटना के बाद रिंग रोड सड़क पर जल जमाव की स्थिति हो गई, जिसके कारण गाड़ियां जाम में फंस गई. वहीं, पानी के बहाव को देखने के लिए आसपास की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. लोगों ने निगम प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जिसकी वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ है.

ये भी पढ़ें- युवक ने फेसबुक पर कमेंट कर पूछा खराब सड़क की शिकायत किस से करें, मंत्री ने दे दिया भूपेश बघेल का नंबर, कहा -‘ये इन्हीं की देन है’

बता दें कि पाइपलाइन फटने के बाद निगम के तरफ से पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है और अब मरम्मत का काम किया जा रहा है. निगम महापौर और कमिश्नर के तरफ से बताया गया है की पाइपलाइन की मरम्मत के काम में तीन से चार घंटे के समय लगेंगे. ऐसे में लोगों के घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है और लोग परेशान हैं.

ज़रूर पढ़ें