Raipur: अमित बघेल की बढ़ी मुश्किलें! पुलिस ने घोषित किया भगोड़ा, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

Raipur: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रायपुर पुलिस ने अमित बघेल को भगोड़ा घोषित कर दिया है. साथ ही अमित बघेल की जानकारी देने वाले के लिए 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.
amit_baghel

अमित बघेल (फाइल इमेज)

Raipur News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विवादित बयानों के चलते फरार चल रहे अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने अमित बघेल को भगोड़ा घोषित करते हुए जानकारी देने वाले पर 5000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया है.

अमित बघेल की तलाश के लिए छापा

पुलिस का दावा है कि अमित बघेल गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी परिचित के यहां छिपा हो सकता है. उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. रायपुर पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर सहयोग मांगा है. 10 नवंबर को पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल के करीबियों के घर पर दबिश दी.

क्या है पूरा विवाद?

हाल ही में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने एक बयान दिया था. अमित बघेल ने सिंधी हिंदू समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के प्रति अत्यंत असंवेदनशील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. इसके साथ ह उन्होंने अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन, स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे देश के महान राष्ट्रनायकों के प्रति भी अनुचित टिप्पणी की थी.

ये भी पढ़ें- High Alert in CG: रायपुर-बिलासपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा; बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और एयपोर्ट पर देर रात से चेकिंग अभियान जारी

देश भर में विरोध प्रदर्शन

अमित बघेल की इस टिप्पणी के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने पूरे छत्तीसगढ़ सहित देशभर में जोरदार प्रदर्शन किए. रायपुर के अलावा दुर्ग, रायगढ़ समेत कई जिलों और अन्य राज्यों के थानों में अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज हुईं. शिकायतों के बाद अमित बघेल ने वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है.

ज़रूर पढ़ें