16 साल से अंडा-बिरयानी बेचकर रायपुर में रह रहा था बांग्लादेशी दंपति, पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद

Raipur News: रायपुर पुलिस ने 16 सालों से बांग्लादेश से आकर अवैध रूप से रहने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपति अंडा और बिरयानी का ठेला लगाकर रह रहा था. उनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
tikrapara_thana

टिकरापारा थाना

Raipur News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर घुसपैठी पकड़ाए गए हैं. इस बार राजधानी रायपुर में पिछले 16 साल से अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया गया है. पति-पत्नी लंबे समय से शहर में अंडा और बिरयानी का ठेला लगाकर रह रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को दंपति के पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं.

रायपुर में घुसपैठ का पर्दाफाश

टिकरापारा पुलिस थाना इलाके में ACU और STF की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घुसपैठ का पर्दाफाश किया है. आरोपी दिलावर खान अपनी पत्नी परवीन बेगम और अपनी बेटी के साथ 16 सालों से अवैध रूप से भारत में रह रहा था. परिवार बांग्लादेश से आकर रायपुर में अवैध रूप से रह रहा था.

अंडा और बिरयानी का ठेला लगाता था दंपति

यह पूरा मामला रायपुर के टिकरापारा इलाके का है. यहां दंपति अपने बच्चे के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था. पति-पत्नी अपने जीवनयापन के लिए अंडा और बिरयानी का ठेला लगाते थे.

फर्जी दस्तावेज बरामद

पूछताछ में पता चला है कि यह परिवार बांग्लादेश के मुख्यारपुर थाना, मुंशीगंज का मूल निवासी है. जांच के दौरान पुलिस को दंपति के पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं. इनमें 35 साल में आठवीं पास का मार्कशीट है. साथ ही आरोपी के मोबाइल में बांग्लादेश से लगातार कम्युनिकेशन होना पाया गया है. दंपति मुंबई और नागपुर में रहने के बाद रायपुर शिफ्ट हुआ.

ये भी पढ़ें- CG News: खूबसूरत वाटरफॉल के पास नहाने और सेल्फी लेने पर लगा बैन! पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने रिमांड पर लिया

पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार में पेश करने के बाद कोर्ट में पेश किया. यहां से दोनों को रिमांड पर ले लिया गया है. वहीं, पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे अन्य अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की भी जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Raipur में अब वेस्ट से होगा कमाल! कचरे से गैस बनाने के लिए 100 करोड़ का इंवेस्टमेंट, सरकार को हर साल मिलेगा 1 करोड़ GST


ज़रूर पढ़ें