CG News: रायपुर पुलिस की अनोखी कार्रवाई, ड्रोन की मदद से पकड़े हाई प्रोफाइल जुआरी, फार्म हाउस से 31 लाख का सामान बरामद
कार्रवाई में पकडे गए जुआरी
CG News: रायपुर पुलिस ने राजधानी के आउटर इलाके के एक फार्म हाउस में चल रहे जुए का अनोखे अंदाज में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अवैध गतिविधियों काे रोकने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया है. जिसके इस्तेमाल से फार्म हाउस में बैठे जुआरियों को पर्दाफाश किया.
ड्रोन से जुआरियों पर रखी निगरानी
दरअसल, मुजगहन क्षेत्रांतर्गत एक फार्म हाउस में बैठ जुआरी ताश खेल रहे थे. जुआरियों को भरोसा था कि ऊंची दीवारों और सुनसान लोकेशन की आड़ में उनका खेल सुरक्षित है. ताश के पत्तों पर पैसे उड़ रहे थे, माहौल पार्टी जैसा था और अंदर बैठे जुआरियों को ज़रा भी अंदेशा नहीं था कि उनकी हर हरकत पर आसमान से पुलिस की नजर टिकी हुई है. उनका यहीं भरोसे उन्हें ले डूबा, क्योंकि इस बार रायपुर पुलिस ज़मीन से नहीं, ड्रोन की आंखों से निगरानी कर रही थी.
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत स्थित कुछ फार्म हाउसों में जुआ और अवैध गतिविधियां चल रही हैं. सूचना की पुष्टि के लिए टीम ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया. ऊपर से ली गई लाइव फुटेज में साफ दिखा कि हंसी खुशी फार्म हाउस के भीतर ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाया जा रहा है. जैसे ही जुआ की पुष्टि हुई, तत्काल रेड की योजना बनाई गई.
ये भी पढ़ें: CG News: नवा रायपुर के केंद्री स्टेशन पर बनेगा 9 प्लेटफार्म का टर्मिनल, 60 एकड़ में बनेगी वाशिंग लाइन
जुआरियों से 31 लाख का सामान जप्त
ड्रोन से मिले इनपुट के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस पर दबिश दी और 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2,12,600 रुपये नकद, 2 चारपहिया वाहन, 8 दोपहिया वाहन, 17 मोबाइल फोन और ताशपत्ती बरामद की गई. जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई जा रही है.