30 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर फ्लाइट से रवाना हुई रायपुर पुलिस, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF के करेगी हवाले

CG News: छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को आज बांग्लादेश वापस भेजने के लिए रवाना कर दिया गया है. रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के लिए रवाना हो गई है.
CG News

बांग्लादेशी घूसपैठियों को किया गया रवाना

CG News: छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को आज बांग्लादेश वापस भेजने के लिए रवाना कर दिया गया है. रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के लिए रवाना हो गई है. प्रदेश भर से करीब 30 से ज्यादा बांग्लादेशियों को लेकर पुलिस रवाना हो गई है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर फ्लाइट से रवाना हुई पुलिस

दरअसल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छत्तीसगढ़ पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है, अब इनको बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, गिरफ्तार घुसपैठियों को आज रायपुर से गुवाहाटी के लिए स्पेशल फ्लाइट के जरिए रवाना किया गया है, फिर गुवाहाटी से आगे छत्तीसगढ़ पुलिस घुसपैठियों को बांग्लादेश बॉर्डर पर लेकर जाएगी, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस घुसपैठियों को बीएसएफ के हवाले सौंप देगी. इसके बाद बीएसएफ घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजने कि आगे की कार्रवाई करेगी.

अवैध रूप से छतीसगढ़ में रह रहे थे घुसपैठी

आज रायपुर में पुलिस लाइन में घुसपैठियों के दस्तावेजो की जांच की गई. रायपुर के SSP लाल उमेद सिंह खुद पुलिस लाइन पहुंचकर घुसपैठियों को रवाना किए. कड़ी सुरक्षा के बीच घुसपैठियों को पुलिस लाइन से एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया जहां से सीधे फ्लाइट के जरिए घुसपैठियों को असम के गुवाहाटी ले जाया जा रहा है. यह सभी घुसपैठी अवैध तरीके से लंबे समय से छत्तीसगढ़ में रह रहे थे. अपनी असली पहचान को छुपाने के लिए घुसपैठियों ने फर्जी दस्तावेज जिसमें फर्जी मार्कशीट, फर्जी पासपोर्ट और फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे. पुलिस घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- ED Raid: दुर्ग में कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की दबिश, सुबह से चल रही छापेमार कार्रवाई

महिला-बच्चे भी शामिल

बता दें कि प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला मानपुर और रायगढ़ से बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. इन बांग्लादेशियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सीएसपी राजेश देवांगन के नेतृत्व में गठित टीम बांग्लादेशियों को लेकर रवाना हुई है.

इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घुसपैठियों के खिलाफ STF लगातार कार्रवाई कर रही. टोल फ्री नंबर जारी करके भी कार्रवाई की जा रही है. अनेक स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठी मिल रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जा रहेगी.

ज़रूर पढ़ें