Raipur: दो दिवसीय ‘राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव’ का कल होगा शुभारंभ, सुनील सोनी-कुमार विश्वास बांधेंगे समां

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 जनवरी से दो दिवसीय 'राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव' का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी और मशहूर कवि कुमार विश्वास समां बांधेंगे.
mordhwaj_arang_mahotsav

मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026

Raipur News: छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर त्याग, सत्य और धर्म की प्राचीन विरासत एक नए कलेवर में जीवंत हो उठी है. राजधानी रायपुर की आरंग की ऐतिहासिक भूमि पर 15 जनवरी से राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव का भव्य शुभारंभ होने वाला है. इस आयोजन को प्रदेश के मानचित्र पर एक ‘सांस्कृतिक मील के पत्थर’ के रूप में स्थापित करने का श्रेय क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को जाता है, जिनके विजन और कुशल नेतृत्व ने इस महोत्सव को ऐतिहासिक रूप दे दिया है.

गुरु खुशवंत साहेब: शासन और संस्कृति के संगम के सूत्रधार

इस महोत्सव के संयोजक के रूप में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि विकास केवल भौतिक संरचनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि अपनी जड़ों और पूर्वजों के गौरव को सहेजना भी शासन की प्राथमिकता है. गुरु खुशवंत साहेब का मानना है कि राजा मोरध्वज की गाथा केवल अतीत का हिस्सा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए चरित्र निर्माण का एक जीवंत अध्याय है. आयोजन की सूक्ष्म योजना से लेकर भव्य शोभायात्रा और डॉ. कुमार विश्वास जैसे राष्ट्रीय सितारों के चयन तक हर कदम पर उनकी दूरगामी सोच स्पष्ट दिखाई देती है. उनके नेतृत्व में आरंग विधानसभा की धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक समरसता को पूरी दुनिया के सामने लाने का यह सफल प्रयास है.

आरंग की धरा: जहां इतिहास आज भी सजीव रुप में है

कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने आरंग की उस गौरवशाली पहचान को पुनः परिभाषित किया है, जिसमें शामिल है-

  • मांडदेवल प्राचीन जैन मंदिर: जो प्राचीन शिल्पकला और धार्मिक सहिष्णुता का प्रतीक है.
  • बाबा बागेश्वरनाथ धाम: अटूट शिव भक्ति और जन-आस्था का केंद्र.
  • भंडारपूरी धाम: परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की कर्मस्थली, जहाँ से सत्य और समानता का संदेश फैला.
  • माता कौशल्या और लोरिक नगर रीवा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की ननिहाल और प्राचीन नगरीय सभ्यता का संगम.

दो दिनों तक क्या-क्या आयोजन होंगे?

  • 15 जनवरी (प्रथम दिवस): चंडी मंदिर से भव्य शोभायात्रा, बाबा बागेश्वरनाथ का जलाभिषेक, इतिहासकारों का व्याख्यान और रात्रि में प्रसिद्ध लोक गायक सुनील सोनी की सांस्कृतिक प्रस्तुति.
  • 16 जनवरी (द्वितीय दिवस): गायत्री यज्ञ-हवन, स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां और महोत्सव का मुख्य आकर्षण- प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास का भव्य काव्य पाठ.

कैबिनेट मंत्री ने की क्षेत्रवासियों से अपील

इस महोत्सव के शुभारंभ से पहले कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्रवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि आरंग के हर नागरिक के सम्मान का उत्सव है. सर्व समाज की सहभागिता ने इसे सही मायनों में ‘छत्तीसगढ़ की आत्मा का गौरवपूर्ण उद्घोष’ बना दिया है. आ

ज़रूर पढ़ें