Raipur: खौफनाक हादसा! ओवरटेक के दौरान ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, दर्दनाक मौत
रायपुर में दर्दनाक हादसा
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को खौफनाक हादसा हो गया. यहां ओवरटेक करने के दौरान एक स्कूटी सवार युवती ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक ने युवती को स्कूटी समेत बुरी तरह कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही युवती की मौत हो गई.
रायपुर में दर्दनाक हादसा
रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 27 साल की लंकाना तान्या रेड्डी की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तान्या सुबह करीब 11 बजे स्कूटी से तेलीबांधा चौक पार कर रही थीं. इस दौरन ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आने के कारण ट्रक ने युवती को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तान्या की स्कूटी ट्रक की चपेट में गई और उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट होते ही स्कूटी ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गई थी, जिस वजह से तान्या ट्रक के चक्के में दब गई.
ट्रक की चपेट में आई युवती
इस हादसे में युवती ट्रक की चपेट में आ गई. यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- CM साय का सरप्राइज: अचानक हेलीकॉप्टर से उतरकर पहुंचे समाधान शिविर, सुनी जनता की बात
पुलिस ने ट्रक किया जब्त
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.