रायपुर सूटकेस हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी पति-पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

Raipur: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस में मिली लाश को लेकर रायपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें SSP लाल उम्मेद सिंह ने बड़ा खुलासा किया.
Raipur

रायपुर सूटकेस कांड में बड़ा खुलासा

Raipur: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस में मिली लाश को लेकर रायपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें SSP लाल उम्मेद सिंह ने बड़ा खुलासा किया. जहां मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है. इस मामले में आरोपी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है.

रायपुर सूटकेस हत्याकांड में बड़ा खुलासा

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 23 जून को एक ट्रंक के अंदर सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश मिली थी. इस मामले में आज रायपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें SSP लाल उमेद सिंह ने बड़ा खुलासा किया. जहां उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है.

आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

वहीं इस मामले में आरोपी पति-पत्नी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें जल्दी ही रायपुर लाकर पूछताछ किया जाएगा. आरोपियों को लाने की प्रक्रिया जारी है.

इसके अलावा जानकारी सामने आई की आरोपी बाहर भागने की फिराक में थे और दोनों कल शाम को फ्लाइट से दिल्ली चले गए थे. इस के बाद आरोपी पति-पत्नी को CISF और दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा गया और अन्य सहयोगी आरोपी की तलाश की जा रही है.

मृतक किशोर पैकरा की उम्र 60 साल थी. किशोर पैतरा को पत्नी छोड़कर जा चुकी है और वह अकेले रहता था. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कुछ परिजनों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है. आरोप है कि वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा ने पैसों के विवाद के चलते हत्या की.

ये भी पढ़ें- इजरायल के साथ युद्ध के बीच ईरान में फंसा कांकेर का मयंक, परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार

कल सूटकेस में मिली थी युवक की लाश

बता दें कि 23 जून को राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के पास पेटी में रखकर युवक की सड़ी हुई लाश फेंकी गई, दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाड़ियों में देखने पहुंच गए. वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

कॉलोनी से निकलते दिखी कार

सूटकेस में मिली लाश के मामले में CCTV वीडियो सामने आया है, कि जांच में पता चला है कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से युवक की लाश को बड़ी पेटी में डालकर कार निकल रही है, जिसका गाड़ी नंबर CG 04 B 7700 है. वहीं गाड़ी में लगा ये नंबर प्लेट फर्जी है. डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1937334405695177054

कॉलोनी के गार्ड ने भी किया खुलासा

वहीं इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से कार निकलते समय मौजूद गार्ड AK टंडन ने इस मामले में कई खुलासे किए, उन्होंने बताया वारदात को अंजाम देने वालों ने कार की एंट्री नहीं की.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर भड़के सचिन पायलट, सबके सामने आकाश शर्मा को कहा ‘वसूलीबाज’

कॉलोनी के फ्लैट में जताई जा रही हत्या की आशंका

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के LIG D-321 में हत्यारों के हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. इसी फ्लैट में लाश को सूटकेस में भरकर सीमेंट डाला गया. यहीं टैंक में लाश वाला सूटकेस रखा गया. इसके बाद इसी टैंक को फिर ऑल्टो कार से कॉलोनी के बाहर ले जाया गया.

ज़रूर पढ़ें