Raipur: अब लंबे जाम से छुटकारा, हर दिन बचेंगे 30 मिनट, नए फ्लाइओवर को मिला ग्रीन फ्लैग

Raipur: रायपुरवासियों को अब लंबे जाम से छुटकारा मिलने वाला है. NHAI द्वारा तेलीबांधा चौक पर नया फ्लाइओवर बनने वाला है, जिससे लोगों को VIP चौक, एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर पहुंचने के लिए 30 मिनट तक कम समय लगेगा. पढ़ें पूरी डिटेल-
telibandha_chowk

तेलीबांधा चौक

Raipur: रायपुर शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिलने वाला है. पहली बार तेलीबांधा चौक पर नए फ्लाइओवर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. खास बात यह है कि इस फ्लाइओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) करेगा. फ्लाइओवर का डिजाइन, लंबाई, चौड़ाई और ट्रैफिक पर इसके प्रभाव को लेकर नई रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. इस फ्लाइओवर के बनने से लोगों को VIP चौक, एयरपोर्ट समेत अन्य जगहों पर पहुंचने के लिए 30 मिनट तक कम समय लगेगा.

2 साल में बनकर तैयार होगा फ्लाइओवर

नए फ्लाइओवर निर्माण के लिए दस्तावेज तैयार करने के साथ-साथ नई ड्राइंग और डिजाइन बनाने के लिए नामी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 24 महीनों में फ्लाइओवर निर्माण का लक्ष्य है. इसके बनने से तेलीबांधा चौक, VIP तिराहा चौक और अग्रसेन चौक पर लगने वाला जाम खत्म होगा. इसके निर्माण से लोगों को दो ट्रैफिक सिग्नलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में रायपुर शहर से आने-जाने वाले लोगों का रोजाना 30 मिनट तक का समय बचेगा. साथ ही नवा रायपुर और एयरपोर्ट जाने वालों को काफी सुविधा होगी. VIP चौक से एयरपोर्ट रोड पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी.

नए फ्लाइओवर से क्या फायदा होगा?

  • VIP तिराहा चौक पर वाहनों का दबाव कम होगा.
  • आसपास की बड़ी आबादी को जाम से राहत मिलेगी.
  • हर ट्रैफिक सर्वे में फ्लाइओवर की जरूरत पर जोर दिया गया.
  • फ्लाइओवर को एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Raipur में विराजेंगे चंदन की लकड़ी, पास्ता और सुई-धागे जैसी चीजों से बने ये 6 अनोखे गणेश, देखें तस्वीरें

2900 मीटर लंबा होगा फ्लाइओवर

तेलीबांधा चौक से बनने वाला फ्लाइओवर 2900 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा सिक्स-लेन होगा, जो अग्रसेन धाम चौक को पार कर होटल मैरियट तक जाएगा. पहले PWD ने इसकी योजना बनाई थी, लेकिन NHAI ने ओवरब्रिज बनाने की सहमति नहीं दी थी. दरअसल, PWD द्वारा बनाए गए ढांचों का रखरखाव नहीं होता. यह विवाद दिल्ली तक पहुंचा. दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, PWD मंत्री अरुण साव, NHAI और विभागीय अधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि फ्लाइओवर का निर्माण NHAI करेगा और पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.

ये भी पढ़ें- पहाड़, पानी और सुकून… अगस्त-सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं छत्तीसगढ़ के ये खूबसूरत झरने

ज़रूर पढ़ें