Raipur: आज इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, 5 लाख से ज्यादा परिवार होंगे प्रभावित
Raipur: रायपुर के कई इलाकों में आज 13 सितंबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी, जिस वजह से 5 लाख से ज्यादा परिवार प्रभावित होंगे.
आज पानी सप्लाई रहेगी प्रभावित
Raipur: रायपुर के कई इलाकों में आज 13 सितंबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी, जिस वजह से 5 लाख से ज्यादा परिवार प्रभावित होंगे. इन इलाकों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरनबाजार नया, देवेन्द्रनगर नया, संजयनगर, मोतीबाग टंकी शामिल हैं.
अपडेट जारी है….