Rajnandgaon: राइस मिल में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत, 3 घायल
Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले के चिचोला चौकी क्षेत्र के महाराजपुर स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में बड़ा हादसा हो गया. राइस मिल परिसर में बनी करीब 75 क्विंटल वजनी चिमनी अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी.
राइस मिल में बड़ा हादसा
Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले के चिचोला चौकी क्षेत्र के महाराजपुर स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में बड़ा हादसा हो गया. राइस मिल परिसर में बनी करीब 75 क्विंटल वजनी चिमनी अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी.
हादसे के वक्त चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे. शाम लगभग 4:30 बजे हुए इस भीषण हादसे में मोतीपुर निवासी मुकेश कुमार कंवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए.
खबर में अपडेट जारी है…