‘MMC जोन नक्सल मुक्त…’ CM साय और विजय शर्मा के सामने 1 करोड़ के इनामी नक्सली रामदेर समेत 12 नक्सलियों का सरेंडर
CM साय के सामने रामदेर करेगा सरेंडर
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से नक्सली सरेंडर को लेकर बड़ी खबर है. CM विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा के सामने 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर रामदेर समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. इस सरेंडर को लेकर CM विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2026 तक देश नक्सलमुक्त हो जाएगा. वहीं, प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि सीसी मेंबर ने पुनर्वास किया है. यह बड़ी सफलता है. MMC पूरी तरह से क्लियर है. MMC जोन नक्सल मुक्त हो गया है.
नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा- विजय शर्मा
वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ और नक्सलियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार लड़ाई लड़ रही है और डबल इंजन का भी फायदा मिल रहा है. शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डेडलाइन सेट कर दिया है और हमारे जवान बहुत बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि एक तरह से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है. नक्सलवाद कमर टूट गई है और यह अंतिम सांस ले रहा है.
रामदेर समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
CM विष्णु देव के साय सामने रामदेर ने अपने 11 साथियों के साथ राजनांदगांव में सरेंडर किया. सभी नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वालों में CC मेंबर रामदेर के अलावा DVCM, ACM और PM स्तर के सदस्य शामिल हैं. इनमें से कई के खिलाफ गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप रहे हैं.
कौन है 1 करोड़ का इनामी रामदेर?
रामदेर उर्फ मज्जी देव उर्फ गोंगरु बीजापुर जिले के भैरमगढ़ का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक उसकी उम्र करीब 63 साल है. रामदेर लंबे समय तक स्टेट मिलिट्री कमीशन का इंचार्ज भी रहा है. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का लड़ाकू कैडर है. उसकी पूरी कमान भी रामदेर के हाथों में थी. DKSZC मेंबर रहने के दौरान उसने उत्तर बस्तर में कई बड़ी नक्सल वारदातों को अंजाम दिया है. यही वजह है कि साल 2024 में रामदेर को सीसी मेंबर बनाया गया.
30 सालों से थी पुलिस को रामदेर की तलाश
सीसी मेंबर बनने के साथ ही रामदेर पर 1 करोड़ का इनाम हो गया था. रामदेर की तलाश पुलिस को 30 सालों से थी, लेकिन वो हर बार मुठभेड़ में बच निकलने में कामयाब रहा है. साल 2024 में हापाटोला में भी रामदेर की मौजूदगी की सूचना पर जवानों ने ऑपरेशन लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन में 29 नक्सली मारे गए थे, लेकिन यहां भी रामदेर अपने सुरक्षागार्ड के साथ बच निकला था.
इन 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
- रामदेर मज्जी – CCM – AK47
- चंदू उसेंडी – DVCM – 30 कार्बन
- ललिता – DVCM – कुछ नहीं
- जानकी – DVCM – इंसास
- प्रेम – DVCM – AK47
- रामसिंह दादा – ACM – 303
- सुकेश पोट्टम – ACM – AK47
- लक्ष्मी – PM – इंसास
- शीला – PM – इंसास
- सागर – PM – SLR
- कविता – PM – 303
- योगिता – PM – कुछ नहीं
नक्सलियों ने 10 हथियारों के साथ की घर-वापसी
एके 47 -03
एसएलआर – 01
इंसास – 3
303 राइफल – 2
30 कॉर्बन -1