छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रक्षाबंधन पर खास सौगात, इस रूट पर दो दिनों के लिए चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन
फाइल तस्वीर
CG News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है. रेलवे ने दुर्ग और रायगढ़ के बीच 9 और 10 अगस्त को मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जिससे त्योहार के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और भीड़ से राहत मिलेगी.
दो स्पेशल मेमू ट्रेन
रेलवे अधिकारियों मुताबिक 9 और 10 अगस्त को दुर्ग-रायगढ़ रूट पर दो स्पेशल मेमू ट्रेन दौड़ेगी. गाड़ी संख्या 08834 सुबह 10:30 बजे दुर्ग से रवाना होगी और भिलाई नगर, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-नैला, चांपा होते हुए शाम 6:50 बजे रायगढ़ पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 08833 रायगढ़ से शाम 7:00 बजे चलेगी और बिलासपुर, रायपुर, भिलाई होते हुए अगले दिन सुबह 1:15 बजे दुर्ग पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे छोटे कस्बों और गांवों के यात्रियों को भी लाभ होगा.
नियमों का पालन करने की सलाह
स्थानीय लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर टिकट की वेटिंग और भीड़ बड़ी समस्या बन जाती है. यह स्पेशल ट्रेन परिवार से मिलने वालों के लिए बड़ी राहत होगी. रेलवे ने यात्रियों से समय पर स्टेशन पहुंचने और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें रद्द
त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका भी लगा है. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम किया जाना है. इसका काम रेलवे द्वारा 31 अगस्त से 15 सितंबर तक एक महीने के लिए अलग-अलग तारीख में किया जाएगा. ऐसे में अलग-अलग तारीख पर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी.