CG Politics: क्या फिर भूपेश बघेल के हाथों में होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान? उठने लगी आवाज

CG Politics: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासत गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व CM भूपेश बघेल के हाथों में सौंपने की मांग उठ रही है. जानें पूरा मामला-
bhupesh_baghel_ravindra

क्या भूपेश बघेल के हाथों में होगी छत्तीसगढ़ की कमान?

CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप हमेशा से लगता रहा है. कभी संगठन के नेताओं पर सवाल खड़े किए जाते हैं तो कभी नेतृत्व ही सवालों के घेरे में होता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने एक बार फिर पूर्व CM भूपेश बघेल के हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की बात कही है. उनके बयान के बाद प्रदेश में फिर से सियासत गरमा गई है.

भूपेश बघेल को PCC चीफ बनाने की मांग

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने की है. उन्होंने खुद की पार्टी के नेतृत्व क्षमता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे PCC चीफ दीपक बैज पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की आवश्यकता है. प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भूपेश बघेल को पार्टी के नेतृत्व की आवश्यकता है.

पार्टी में मची उथल-पुथल

रविंद्र चौबे का यह बयान तब आ रहा है जब दीपक बैज की तारीफ हाई कमान तक कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस में नए विवाद का जन्म हो गया है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे के इस बयान ने कांग्रेस में जहां उथल-पुथल मच गई है. वहीं, BJP को एक बार फिर तंज कसने का मौका मिल गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब खरीद अब डिजिटल तरीके से, कैशलेस होंगी सभी दुकानें, आबकारी मंत्री ने लिया फैसला

एक तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज लगातार पदयात्रा और जनहित के मुद्दे उठाकर पार्टी को एकजुट करने में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ इस तरह के बयान देकर वरिष्ठ नेता खुद पार्टी को कमजोर करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नेता इस बयान से किनारा करते नजर आ रहे हैं.

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में अलग-अलग वर्ग के लोग अपने-अपने वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच चुनाव में मिल रही लगातार हार से नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. अब 2028 विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में होगा यह देखने वाला रहेगा.

ज़रूर पढ़ें