Surguja: रामगढ़ पहाड़ को लेकर कांग्रेस जांच टीम की रिपोर्ट, ब्लास्टिंग से हुए बड़े दरार

सरगुजा के रामगढ़ पहाड़ को लेकर सियासत रुकने का राम नहीं दे रही है. आज कांग्रेस के नेताओं की एक टीम भी पहाड़ की हालत जानने के लिए पहुंची.
In Surguja, the District Congress team reached Ramgarh hill for investigation.

सरगुजा में जिला कांग्रेस की टीम जांच के लिए रामगढ़ पहाड़ पहुंची.

Sarguja News: सरगुजा के रामगढ़ पहाड़ को लेकर सियासत रुकने का राम नहीं दे रही है. आज कांग्रेस के नेताओं की एक टीम भी पहाड़ की हालत जानने के लिए पहुंची. कांग्रेस सदस्यों की टीम ने यहां के पुजारी और स्थानीय लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि कोयला खदान में ब्लास्टिंग की वजह से पहाड़ में दरार आ रही है और पुराने मंदिर तक पहुंचने का रास्ता ऐसे में कभी भी बंद हो सकता है.

बालकृष्ण पाठक की अध्यक्षता में पहुंचा कांग्रेस का दल

जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दल आज रामगढ पर्वत पर मंडरा रहे खतरे की जांच के लिये पहुंचा.

इस दल में 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विनय शर्मा, विनीत विशाल जायसवाल आदि शामिल थे.

स्थानीय निवासियों से ली जानकारी

जांच दल ने रामगढ पहाड़ में पड़ी दरारों के विषय में जानकारी के लिये पर्वत पर मौजूद मंदिर के बैगा चंदन सिंह और स्थानीय निवासियों से जानकारी प्राप्त की है. उनसे यह जानकारी मिली कि खदान में ब्लास्टिंग के कारण पूरा पहाड़ खतरनाक रूप से कंपन करता है. ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ की चट्टानों में चारों ओर दरार पैदा हो गई है. मंदिर जाने के रास्ते में सीढ़ियों पर लाल माटी और सिंहद्वार पर चट्टानों में पड़ी दरारें बेहद खतरनाक स्थिति में है. स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी है कि ब्लास्टिंग के कारण विगत वर्षों में सीढ़ियों की ये दरारें निरंतर चौड़ी होते जा रही हैं. अगर भविष्य में यहां ब्लास्टिंग जारी रही तो मंदिर तक पहुंचने वाली सीढ़ियों के चट्टानों में लैंडस्लाइड होने की पूरी संभावना है.

ऐसी स्थिति में रामगढ पर्वत पर स्थित पवित्र राममंदिर जो सरगुजा जिले में धार्मिक आस्था का केंद्र है. वहां तक पहुंचना नामुमकिन हो जायेगा. जांच दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि इस क्षेत्र में मौजूदा खदानों की गतिविधियों और नई खदान के खुलने से रामगढ पर्वत का अस्तित्व समाप्त होना तय है.

ये भी पढे़ं: अंतिम सांस ले रहा ‘लाल आतंक’, देखें कब-कब नक्सलियों ने सरकार से लगाई सीजफायर की गुहार

17 सितंबर को जांच रिपोर्ट साझा करेगी कांग्रेस

स्थानीय निवासियों के साथ ही साथ जांच दल ने रामगढ संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति के सदस्य राजनाथ सिंह, अमृत यादव, नंदा राम, मधु पंडो से भी मुलाकात की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा है कि जांच दल एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बुधवार 17 सितंबर को इस जांच के निष्कर्षों को साझा करेगी. जांच दल के साथ जनपद पंचायत उदयपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सत्येन्द्र नाथ तिवारी, अमित सिंहदेव, अनिल सिंह, अनूप मेहता, गुरुप्रीत सिद्धू, विकल झा, सतीश बारी, विकास शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सतीश यादव, रोहित टेकाम, त्रिलोचन सिंह, देवलाल यादव, सूरज याद, राम सिंह, सोमू, शुभम पाण्डे, हर्षवर्धन सिंह, भूपेंद्र गुंजन, नंदलाल, अयांश, ओम्कारेश्वर आदि मौजूद थे.

ज़रूर पढ़ें