CG News: जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में कलह! महासमुंद जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, धोखा देने का लगाया आरोप

पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते हुए जफर उल्ला खान ने कहा, 'पार्टी की नीति-रीति को गहरी चोट लगी है, जो कि मुझ जैसे कार्यकर्ता और कांग्रेस की नीति-रीति से प्रभावित हजारों कार्यकर्ताओं के बर्ताव के बाहर है.'
After the list of district presidents of Congress was released, internal conflict came to the fore.

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद आपसी कलह सामने आई.

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में आपसी कलह सामने आ गई है. असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के महासमुंद जिला अध्यक्ष जफर उल्ला खान ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कि हजारों कार्यकर्ताओं में काफी जोश था. लेकिन नतीजा कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप नहीं था.

‘कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ धोखा हुआ’

जफर उल्ला खान ने अपने लेटर में लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीति-रीति से हमेशा प्रभावित रहा हूं. लेकिन लगातार ऐसे निर्णय जिससे कहीं भी पार्टी की नीति-रीति का ख्याल नहीं रखा गया है. संगठन सृजन अभियान के तहत जिले भर के कार्यकर्ताओं से राय-मशवरे लिए गए. कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश था लेकिन नतीजा कार्यकर्ताओं के अनुरूप ना आ सका. हजारों कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ सीधा धोखा हुआ है.’

‘सदस्य के रूप में अपना दायित्व निभाता रहूंगा’

पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते हुए जफर उल्ला खान ने कहा, ‘पार्टी की नीति-रीति को गहरी चोट लगी है, जो कि मुझ जैसे कार्यकर्ता और कांग्रेस की नीति-रीति से प्रभावित हजारों कार्यकर्ताओं के बर्ताव के बाहर है. यही कारण है कि मैं महासमुंद जिला कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं. मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में अपना दायित्व और अपना फर्ज निभाता रहूंगा.

द्वारिकाधीश यादव को बनाया गया महासमुंद का जिलाध्यक्ष

शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की. महासमुंद में पार्टी ने द्वारिकाधीश यादव को जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी करने के बाद एक बार फिर पार्टी के अंदर की कलह सामने आ गई है.

ये भी पढे़ं: CG News: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, रायपुर शहर के श्री कुमार मेनन और ग्रामीण के पप्पू बंजारे बने जिलाध्यक्ष

ज़रूर पढ़ें