CG News: ‘इज्जत मांगने से नहीं मिलती…’, भूपेश बघेल के कुर्मी समाज के कार्यक्रम में भड़कने पर बोले अजय चंद्राकर

CG News: रविवार को बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल भड़क गए. उन्होंने कह दिया कि सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो. वहीं इसे लेकर अब BJP विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि इज्जत मांगने से नहीं मिलती.
CG News

अजय चंद्राकर और पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: रविवार को बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल भड़क गए. उन्होंने कह दिया कि सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो. वहीं इसे लेकर अब BJP विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि इज्जत मांगने से नहीं मिलती.

‘इज्जत मांगने से नहीं मिलती…’ – अजय चंद्राकर

भूपेश बघेल के भड़कने वाले वीडियो पर BJP विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि इज्जत मांगने से नहीं मिलती. पूर्व CM भूपेश बघेल अपना महत्व दिखाने के लिए समाज पर भड़क रहे हैं, उन्हें कहना है मैं पूर्व मुख्यमंत्री मेरा सम्मान करो.

कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नफरत है. बतौर ग्रामीण विकास मंत्री मनरेगा के पहले सम्मेलन में गया था. अधिनियम में था कि राज्य योजना में अपना नाम जोड़ सकता है. छत्तीसगढ़ रोजगार अधिनियम लिखा तो कांग्रेस रोए. सोनिया जी ने कहा कि महात्मा गांधी जोड़ो छत्तीसगढ़ हटाओ. कांग्रेसियों को छत्तीसगढ़ के नाम से नफरत है. छत्तीसगढ़ मनरेगा करने पर दुखी हो गए थे.

ये भी पढ़ें- CG News: एयरपोर्ट पर सुविधाओं को लेकर हाई कोर्ट सख्त, टॉयलेट-कैंटीन का काम शुरू नहीं होने पर मुख्य सचिव से मांगा जवाब

क्या हैं पूरा मामला?

दरअसल, रविवार को बालोद जिले के सरदार पटेल मैदान में कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद समाज के पदाधिकारियों ने भूपेश को रोकते हुए कहा कि यह सामाजिक मंच है, यहां राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. इस पर भूपेश बघेल भड़क गए और कहा कि वे किसानों के हित की बात कर रहे थे, इसमें राजनीति कैसे आ गई.

उन्होंने कहा, इतनी तकलीफ होती है तो मुझे बुलाया ही क्यों गया. दूसरे दल के जो लोग बैठे है, उन्हें मिर्ची लग रही है उन्हें कुछ नहीं बोल सकता. भूपेश ने संबोधन समाप्ति के बाद स्पष्ट किया कि जिन्हें उनकी बात से तकलीफ हो रही होगी, उनके लिए वे खेद व्यक्त नहीं करते। उन्होंने समाज को नसीहत देते हुए कहा कि अगर किसी को किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो सम्मान देना सीखें और अगर सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया ही न करें.

ज़रूर पढ़ें