CG News: ‘अभी भी तुम्हारा खून बहुत…’, कृषि मंत्री राम विचार नेताम की टिप्पणी पर ऋषि अग्रवाल ने वापस लौटाया सम्मान में मिला प्रशस्ति पत्र
ऋषि अग्रवाल ने वापस लौटाया प्रशस्ति पत्र
CG News: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम के द्वारा की गई व्यंगात्मक टिप्पणी चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि मंत्री की टिप्पणी के बाद 49 बार रक्तदान करने वाले ऋषि अग्रवाल ने प्राप्त किया हुआ प्रशस्ति पत्र सरगुजा कलेक्टर को वापस लौटा दिया है.
कलेक्टर को वापस किया प्रशस्ति पत्र
दरअसल, सरगुजा में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर अंबिकापुर के ऋषि अग्रवाल को 49 बार रक्तदान करने के लिए भारतीय रेड क्रास सोसायटी की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया. ऋषि को ये पत्र राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा दिया गया लेकिन जब नेताम ऋषि को प्रशस्ति पत्र दे रहे थे तब उन्होंने एक टिप्पणी की जिससे आहत होकर ऋषि ने अपना प्रशस्ति पत्र जिला सरगुजा कलेक्टर को अगले दिन वापस कर दिया.
‘अभी भी तुम्हारा खून बहुत फड़फडा रहा है’- कृषि मंत्री
ऋषि अग्रवाल ने कलेक्टर के नाम प्रशस्ति पत्र वापस करते हुए एक आवेदन सौपा. आवेदन में उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के अवसर पर मुझे रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर निस्वार्थ सेवा व समाज में मानवता, करूणा एवं जीवन रक्षा के आदर्श मूल्यों को सशक्त करने पर कलाकेंद्र मैदान में आमंत्रित किया गया था.
प्रशस्ति पत्र देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने पूछा कि ‘आपने क्या किया है? मैंने बताया कि 49 बार रक्तदान किया है. इस पर उन्होंने कहा कि ‘अभी भी तुम्हारा खून बहुत फड़फडा रहा है’ जिस पर मुझे लगा कि व्यंग्यात्मक रूप से वो मेरी हंसी उड़ा रहे हैं, जो कि मुझे सदमे जैसा लगा और इस घटना से रात भर सो नहीं सका. मुझे लगा कि मुझे सम्मानित किया गया या अपमानित. फिर सुबह परिवार एवं मित्रों से चर्चा कर यह निर्णय लिया कि यह प्रशस्ति पत्र वापस करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर में 10वीं की तिमाही परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स फेल, स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस
हालांकि, अंबिकापुर में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव के शुभारंभ के अवसर पर लोगों का रुझान भी दिखाई नहीं दिया. वीआईपी, सहित सामान्य लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां भी खाली दिखाई दीं, इसकी भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.