CG News: ‘वाेट चोरी’ पर घमासान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस करेगी सिलसिलेवार आंदोलन, खंगाल रही मतदाता सूची

CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मतदाता सूची का परीक्षण शुरु कर दिया है. कांग्रेस जहां 68 हजार से अधिक मतों से जीत वाली रायपुर दक्षिण की मतदाता सूची खंगाल रही है.
Deepak Baij

दीपक बैज

CG News: वाेट चोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस हर दिन हमलावर होती जा रही है. अब इस मामले में कांग्रेस ने सिलसिलेवार आंदोलन का ऐलान कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची खंगाल रही है, वहीं दूसरी तरफ एआईसीसी के निर्देश पर वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन भी तेज होता जा रहा है.

राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेसी नेता 2023 के चुनाव में वोट चोरी की बात कह चुके हैं. अब इस मुद्दे को कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाना चाहती है. इसके लिए छत्तीसगढ़ में एक तरफ मतदाता सूची परीक्षण का काम शुरु कर दिया गया है. दूसरी तरफ AICC के निर्देश पर राजनीतिक रूप से इस मुद्दे पर कांग्रेस आंदोलन तेज करने जा रही है.

मतदाता सूची खंगालने में जुटी कांग्रेस

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मतदाता सूची का परीक्षण शुरु कर दिया है. कांग्रेस जहां 68 हजार से अधिक मतों से जीत वाली रायपुर दक्षिण की मतदाता सूची खंगाल रही है. वहीं 93 वोट से हार वाली अंबिकापुर की सूची का भी परीक्षण कर रही है. निशाने पर 10 से 15 ऐसी सीटें हैं, जहां बेहद कम अंतर से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. इधर तीनों दिनों तक युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर का आज समापन भी हुआ है. जिसमें आने वाले दिनों में वोट चोरी पर कैसे आंदोलन करना है. युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को टिप्स दिए गए हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने मिल रही है. कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे पर लंबी लड़ाई की बात कह रही है. वहीं भाजपा पलटवार करती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने MLA पूजा पाल को पार्टी से किया बर्खास्त, विधानसभा में महिला विधायक ने की थी सीएम योगी की तारीफ

कांग्रेस करेगी आंदोलन

कांग्रेस ने वोट चोरी के मसले पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की घोषणा कर दी है. राज्यों की राजधानियों से लेकर जिलों और ब्लॉकों तक कार्यक्रम की घोषणा की गई है. निर्वाचन आयोग से लेकर आम जनता के बीच इन कार्यक्रमों का क्या असर होगा. यह तो देखने वाली बात होगी. फिलहाल कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है.

ज़रूर पढ़ें