CG Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज साय कैबिनेट की पहली बैठक, कई फैसलों पर लगेगी मुहर
साय कैबिनेट
CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. ये बैठक दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर में होगी. इसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, इस कैबिनेट बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज, आगामी त्योहारी सीजन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां, निवेश प्रोत्साहन से जुड़े प्रस्ताव और कुछ विभागों से संबंधित नीतिगत निर्णयों पर विचार किया जा सकता है.
इसके पहले 19 अगस्त को हुई थी बैठक
छत्तीसगढ़ में पिछली कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को सीएम साय के विदेश दौरे से हुई थी. हालांकि तब मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं हुआ था.