सिर्फ 10 रुपए में भरपेट भोजन… टेस्ट के साथ गजब का जायका, पहुंच जाइए छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला
10 रुपए में भरपेट खाना
Sakti News (राकेश साहू): आज के समय में जब महंगाई अपने चरम पर है और आम आदमी की थाली बुरी तरह प्रभावित हो रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से सिर्फ 10 रुपए में टेस्टी भरपेट खाना मिल रहा है. जिले के वृंदवान होटल ने एक अनोखी पहल की है, जिससे न सिर्फ 10 रुपए में लोगों का पेट भर रहा है बल्कि समाज में सेवा और मानवता का भी संदेश भी जा रहा है.
10 रुपए में भरपेट भोजन
सक्ती जिले के वृंदावन होटल में 10 रुपए की जो थाली मिल रही है, उससे रोजाना सैकड़ों लोगों का पेट भर रहा है. इस थाली में दाल, चावल, रोटी और सब्जी शामिल है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और यात्री इस पहल से राहत महसूस कर रहे हैं. साथ ही यहां डेली लोगों की लंबी लाइन लग रही है.
लोगों को राहत देने की पहल
होटल संचालक ने बताया कि इस पहल के जरिए उनका मकसद बिल्कुल भी मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि इंसानियत की सेवा करना है. होटल संचालक का मानना है कि कोई भी भूखा पेट न सोए इसी सोच के साथ यह अनोखी पहल शुरू की गई है. स्थानीय लोग ही नहीं, बाहर से आने वाले यात्री भी इस पहल से राहत महसूस कर रहे हैं. कई लोग कहते हैं कि इस होटल ने गरीब और जरूरतमंदों के लिए बड़ी सहूलियत दी है.
कम रेट में शानदार टेस्ट
होटल में 10 रुपए में भरपेट भोजन करने वाले लोगों ने बताया कि 10 रुपए में उन्हें भरपेट खाने के साथ-साथ शानदार टेस्ट भी मिल रहा है. यहां लोग दूर-दूर से आते हैं और अपना पेट भरते हैं. वहीं, इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!