Chhattisgarh में बर्बरता! सक्ती में युवक पर कुल्हाड़ी-डंडे से हमला, बिलासपुर में लाइट चेहरे पर आई तो 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में युवकों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. सक्ती में युवक पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, बिलासपुर में चेहरे पर हेड लाइट पड़ी तो 12वीं के छात्र को सरेराह पीट दिया गया.
sakti_viral

छत्तीसगढ़ में बर्बरता

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर युवकों के साथ बर्बरता के एक नहीं बल्कि दो-दो मामले सामने आए हैं. प्रदेश के सक्ती जिले के एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोड में साइड लेने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से बुरी तरह मारा. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इसके अलावा बिलासपुर से भी एक मामला सामने आया है. यहां गाड़ी की हेडलाइट चेहरे पर पड़ने पर भड़के युवकों ने 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा.

सक्ती में युवक को कुल्हाड़ी से मारा

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रोड में साइड लेने को लेकर एक विवाद हो गया. इसके बाद तीन युवकों ने एक युवक पर सरेराह लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा की है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस हमले में युवक इतना गंभीर हो गया है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत मे आई. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों के नाम युगल किशोर चंद्रा, शशि चंद्रा और सुनील चंद्रा बताए जा रहे हैं, जिन्होंने युवक को बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- CG News: 30 जून नहीं 20 जुलाई तक एक साथ मिलेगा 3 महीने का राशन! चावल उत्सव को लेकर बड़ा अपडेट

बिलासपुर में 12 वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से भी सामने आया है. बिलासपुर के मंगला रोड पर चेहरे पर गाड़ी की हेडलाइट पड़ने पर कुछ युवक भड़क गए. आक्रोशित युवकों ने बीच सड़क पर 12वीं के छात्र को लात-घूसे से बुरी तरह पीटा. युवकों ने गाली-गलौज करते हुए वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित छात्र ने सिविल लाइन थाने में युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें