CG News: खैरागढ़ विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संसद में उठाया मुद्दा
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की.
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित खैरागढ़ विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग संसद में उठी है. राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक पहचान पर जोर दिया. इसको लेकर सदन में उन्होंने अपनी बात रखी.
‘खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय पहचान’
सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में बताया कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान रखता है. यह विश्वविद्यालय भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य और ललित कलाओं के संरक्षण और अध्ययन का प्रमुख केंद्र है. यहां कत्थक, भरतनाट्यम, लोक संगीत और अन्य अनेक कलाओं की शिक्षा प्रदान की जाती है. इस महान संस्थान में विदेशी विद्यार्थी भी अध्ययन कर रहे हैं, जिससे इसकी प्रतिष्ठा और भी बढ़ती है.
‘खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास’
सांसद संतोष पांडेय ने सदन को विश्वविद्यालय का विस्तृत इतिहास भी बताया. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय केवल एक शिक्षा केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय कला संस्कृति की धरोहर है. इसकी स्थापना खैरागढ़ रियासत के राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह और रानी पद्मावती देवी द्वारा की गई थी. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी निजी संपत्ति दान कर इस विश्वविद्यालय की नींव रखी और इसका नाम अपनी पुत्री राजकुमारी इंदिरा देवी के नाम पर रखा था.
सांसद ने बताया कि विश्वविद्यालय में संगीत, नृत्य, ललित कला, नाट्यकला और शोध आधारित पाठ्यक्रम जैसे पीएच.डी., एम.फिल., डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं, जो इसे एक विविध और समृद्ध शिक्षा केंद्र बनाते हैं.
ये भी पढे़ं: CG News: करोड़पति बनने की चाहत बना मौत का फंदा! तांत्रिक अनुष्ठान में करोबारी समेत तीन लोगों की मौत