ED की गिरफ्तारी के बाद HC पहुंची सौम्या चौरसिया, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

Bilaspur: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में गिरफ्तार हुईं निलंबित IAS सौम्या चौरसिया ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है.
saumya_Chaurasia

निलंबित IAS सौम्या चौरसिया

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद निलंबित IAS सौम्या चौरसिया ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को ED ने 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. अब उन्होंने बिलासपुर हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर आज सुनवाई होगी.

जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

निलंबित IAS सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर आज बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सौम्या चौरसिया को ED ने 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान में वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.

शराब घोटाले में 115 करोड़ मिलने का आरोप

छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ के शराब घाटोला मामले की जांच के दौरान ED ने सौम्या चौरसिया को लगभग 115.5 करोड़ रुपए मिलने के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा जांच के दौरान मिले डिजिटल रिकॉर्ड, जब्त सामग्री और लिखित बयानों के रूप में इकट्ठा किए गए सबूतों में सामने आया है कि सौम्या चौरसिया शराब सिंडिकेट में सक्रिय भूमिका थी.

कौन कर रहा है पैरवी?

सौम्या चौरसिया की ओर से हर्षवर्धन परगनिहा, हर्षित शर्मा और मनुभा शंकर पैरवरी कर रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल (A.G.) पक्ष रख रहे हैं. इस मामले की पहली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को माननीय जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की बेंच में ‘फ्रेश मैटर’ के रूप में हुई, जहां सुनवाई के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Naxali Surrender: सुकमा में 64 लाख के इनामी 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 7 महिला नक्सली भी शामिल

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाले की चर्चा पूरे देश में है. प्रदेश में 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच जारी है. आरोप है कि 2018 से 2023 के बीच जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और CM भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी देते हुए बताया कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की जमीन और दौलत खरीदी है.

ज़रूर पढ़ें