सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया ध्वस्त, हथियार भी बरामद

CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिला सुकमा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन के तहत माओवादियों की एक अवैध ऑर्डिनेट्स फैक्ट्री (विस्फोटक सामग्री निर्माण इकाई) को ध्वस्त कर दिया है.
CG News

शहनवाज खान (सुकमा)

CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिला सुकमा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन के तहत माओवादियों की एक अवैध ऑर्डिनेट्स फैक्ट्री (विस्फोटक सामग्री निर्माण इकाई) को ध्वस्त कर दिया है.

नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, हथियार भी बरामद

सुरक्षा बलों को इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और मशीनें बरामद हुई हैं. इसके आलावा 17 हथियार में मिला हैं. बता दें कि ये नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का हिस्सा थी. जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है.

ये भी पढ़ें- Raipur: शहर में 20 लाख से अधिक गा​ड़ियां, 30% के पास PUC सर्टिफिकेट नहीं, जारी हो रहे परमिट

एसपी ने दी जानकारी

एसपी किरण चव्हाण और एडिशनल एसपी रोहित शाह के नेतृत्व में DRG टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें बड़ी सफलता मिली है. कहा जा रहा है कि नक्सली इस फैक्ट्री का उपयोग अपनी ताकतों को बढ़ाने के लिए कर रहे थे. जिसमें वह बड़े आकार के बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) लॉन्चर का भी निर्माण कर रहे थे.

ज़रूर पढ़ें