छॉलीवुड एक्टर मोहित साहू पर गंभीर आरोप, युवती ने कहा- ‘झूठ बोलकर की जबरदस्ती शादी, बेरहमी से पीटा’
छॉलीवुड एक्टर मोहित साहू
CG News: छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री छॉलीवुड एक्टर मोहित साहू पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक युवती ने छॉलीवुड एक्टर मोहित साहू पर जबरदस्ती शादी करने और फिर मुकरने के आरोप लगाए हैं. इतनी ही नहीं एक्टर पर युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं. युवती का कहना है कि एक्टर मोहित ने उज्जैन ले जाकर उसके साथ शादी की, जबकि वह पहले से शादीशुदा था. उसने इस बात को छुपाकर रखा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.
एक्टर मोहित साहू पर क्या आरोप हैं?
- छत्तीसगढ़ी अभिनेता मोहित साहू पर जबरदस्ती शादी करने के आरोप लगाए हैं.
- युवती ने आरोप लगाया है कि एक्टर मोहित साहू उसे जबरदस्ती मध्य प्रदेश के उज्जैन लेकर गया और वहां शादी की.
- मोहित ने उज्जैन से लौटने के बाद युवती से शादी की बात को नकार दिया और रिश्ते से पीछे हट गया.
- युवती ने आरोप लगाया कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा है और उसने इस बात को छिपाकर शादी की.
- वह युवती को और अपनी पत्नी को अलग-अलग रख रहा था.
- दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो रहा था. इस विवाद के बीच वह अचानक युवती के घर में घुसा और ठोस वस्तु से हमला कर दिया.
- इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
कहां का है पूरा मामला?
पूरा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. भाटागांव इलाका स्थित सिल्वर वोक ब्लॉक नंबर 410 में युवती रहती थी. यहीं पर एक्टर मोहित साहू ने युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की.
ये भी पढ़ें- CG News: कौन हैं आर कृष्णा दास? जिन्हें मिली CM साय के सलाहकार की जिम्मेदारी
युवती ने दर्ज कराई शिकायत
मारपीट के बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत कराई है. वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला बोलते हुए सुनाई दे रही है कि मोहित भैया ये आपने क्या किया. खून के निशान हैं. ये तो पुलिस केस बनेगा. वहीं, यह भी सुनाई दे रहा है कि घसीटते हुए ले गया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.