छत्तीसगढ़ के भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, पार्टी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत ने पार्टी को भेजा जवाब
Show cause notice to Ravi Bhagat: छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को नोटिस भेजकर 7 दिनों में जवाब मांगा है. ये कारण बताओ नोटिस सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर दिया गया है.
पूछा- प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई क्यों ना हो
रवि भगत को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया, ‘सोशल मीडिया पर आपके द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आपको अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसलिए इस नोटिस के मिलने के 7 दिन के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि आपके खिलाफ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई क्यों ना की जाए.’
DMF के पैसे को लेकर सरकार से पूछा था सवाल
छत्तीसगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने एक गीत के जरिए सरकार से DMF के पैसे की मांग की थी. साथ ही सरकार पर वादा पूरा नाम करने का आरोप लगाया था.
वहीं कांग्रेस ने रवि भगत के इस वीडियो पोस्ट करके राज्य सरकार पर निशाना साधा था.
खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए मिलने वाला फंड है DMF
DMF खनन प्रभावित क्षेत्रों को मिलने वाला फंड है. ये फंड खनन प्रभावित क्षेत्रों में सतत विकास और पुनर्वास के लिए बनाया गया है. फंड के पैसों से स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल और रोजगार जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद