CG News: दंतेश्वरी मंदिर का भक्तों को तोहफा, चढ़ोतरी के चांदी से बने मां की आकृति वाले सिक्के खरीद सकेंगे भक्त, जानिए कीमत
चढ़ोतरी के चांदी से बने मां की आकृति वाले सिक्के
लुभम निर्मलकर (दंतेवाड़ा)
CG News: छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में 20 किलो चांदी से 1100 नग चांदी के सिक्के बनाए गए हैं. पिछले साल 600 सिक्के बेचे गए. वहीं इस बार शेष 500 सिक्के बेचने का लक्ष्य रखा गया है. नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने 10 से 11 सिक्के खरीद लिए हैं. एक सिक्के की कीमत 2100 रुपए रखी गई है.
चढ़ोतरी के चांदी से बने मां की आकृति वाले सिक्के
दरअसल, हर साल दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. मन्नत के अनुसार भक्त माता को सोने-चांदी के आभूषण भी चढ़ाते हैं. हर 6 महीने में मंदिर की दान पेटी खोली जाती है. वहीं पिछले साल नवरात्र से मंदिर समिति ने निर्णय लिया की मंदिर में चढ़ाई गई चांदी से सिक्के बनाए जाएंगे. इन सिक्कों को भक्तों को दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन और टेंपल कमेटी के बीच निर्णय हुआ.
जिसके बाद पिछले साल 20 किलो चांदी से करीब 1100 सिक्के बनवाए गए। ये जिसमें एक तरफ माता दंतेश्वरी की तस्वीर और दूसरी तरफ मंदिर की तस्वीर बनवाई गई। वहीं 10 ग्राम सिक्के के कीमत 2100 रुपए निर्धारित की गई। पिछले साल ही मंदिर समिति ने कुल 600 सिक्के भक्तों को बेच दिए। शेष बचे 500 सिक्के बेचने इस बार 2 अलग-अलग पंडाल लगाया गया है।
20 किलो चांदी 27 लाख की
सराफा व्यापारियों की माने तो आज वर्तमान कीमत के हिसाब से 20 किलो चांदी की कीमत लगभग 27 लाख रुपए है. वहीं 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 1400 से 1500 के बीच है. वहीं जो सिक्के बिके हैं उन पैसों का इस्तेमाल मंदिर समिति के लोग मंदिर के कामों में ही लेंगे.
इस बार भी मंदिर के ठीक बगल में और बाहर 2 स्टॉल लगाए गए हैं. टेंपल कमेटी के सदस्य यहीं सिक्के को रखे हैं. कोई भी भक्त सिक्के लेना चाहता है तो वो इस पंडाल में जाकर ले सकता है। इस साल पहले दिन लगभग 10 सिक्के बेचे गए. वहीं हर दिन कितने सिक्के बिक रहे इसका पूरा लेखाजोखा टेंपल कमेटी में रजिस्टर किया जा रहा है.