Chhattisgarh में जल्द शुरू होगा SIR, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का हुआ चयन

Chhattisgarh: बिहार और मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से SIR का काम शुरू होगा. वहीं अब इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का चयन किया गया है.
Chhattisgarh news

Chhattisgarh में जल्द शुरू होगा SIR

Chhattisgarh: बिहार और मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से SIR का काम शुरू होगा. वहीं अब इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का चयन किया गया है.

छत्तीसगढ़ में SIR की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ में वोटर लिस्ट के SIR यानी विशेष सघन पुनरीक्षण की तैयारी तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विशेष सघन पुनरीक्षण के पहले की प्रोसेस शुरू हो गई है, जिसके तहत 2003 की मतदाता सूची से 2025 की वोटर लिस्ट का मिलान किया जा रहा है.

पायलट प्रोजेक्ट के लिए रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का हुआ चयन

इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट का चयन किया गया है. इसमें रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट के मतदाता सूची की जांच होगी. वहीं 2003 और 2025 के मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gariaband: गर्भवती महिला को खाट पर रख उफनती नदी पार करते दिखे लोग, Video वायरल

आदेश पत्र जारी

प्रदेश में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग तारीखों का जिक्र किया गया है. इन तारीखों पर SIR के पहले की जितनी भी प्रक्रिया हैं उन सभी को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

BLO’s की लगाई गई ड्यूटी

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में वोटर लिस्टर के SIR की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के BLO’s और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई.

ज़रूर पढ़ें