नक्सल ऑपरेशन पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, कांग्रेस बोली- छत्तीसगढ़ ‘महतारी’ की आड़ में ‘बाप’ का कर्ज उतारने लगे, BJP ने बताया अपमान
कार्टून
CG News: छत्तीसगढ़-तेलांगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 13 दिनों से चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी, नक्सल की आड़ में बस्तर साफ कर रही है. वहीं बीजेपी ने इसे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बताया है.
‘महतारी’ की आड़ में ‘बाप’ का कर्ज उतारने लगे – कांग्रेस
नक्सल ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे आखिर भाजपा का मकसद क्या है !! नक्सल की आड़ में बस्तर साफ, आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ, अडानी-आर्सेलर का कर्जा माफ जल जंगल जमीन का रास्ता साफ….
कांग्रेस नक्सलियों के जरिए उगाही करती थी – BJP
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप लगाया है. बीजेपी ने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है. स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत है और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं.
छत्तीसगढ़ महतारी को सम्मान से स्थापित करने वाले हम – दीपक बैज
छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर BJP कांग्रेस आमने-सामने है, वहीं PCC चीफ़ दीपक बैज ने BJP पर छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी को सम्मान से स्थापित करने वाले हम हैं. नक्सलवाद ख़त्म होना चाहिए लेकिन बस्तर के जल जंगल ज़मीन की रक्षा की गारंटी होनी चाहिए.