Chhattisgarh का पहला नक्सलमुक्त गांव बना सुकमा का बडेसेट्टी, अमित शाह ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

Chhattisgarh: सुकमा का बडेसेट्टी ग्राम पंचायत छत्तीसगढ़ का पहला नक्सलमुक्त गांव बन गया है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पोस्ट कर नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की है.
CG News

गृहमंत्री अमित शाह

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर लगातार अभियान चला रही है. इसी बीच लाल आतंक पर एक और बड़ी सफलता मिली है, जहां सुकमा का बडेसेट्टी ग्राम पंचायत छत्तीसगढ़ का पहला नक्सलमुक्त गांव बन गया है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पोस्ट कर नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की है.

पहला नक्सलमुक्त गांव सुकमा का बडेसेट्टी

सरकार की योजनाओं और सुरक्षा जवानों ने अभियान से सुकमा के बड़ेसेट्टी पंचायत के 11 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. जिसकी वजह से बड़ेशेट्टी ग्राम पंचायत अब नक्सल मुक्त हो गया है, क्योंकि इस गांव में आखिरी ये 11 नक्सली बचे थे, जो मुख्यधारा में लौट आए हैं.

बड़ेशेट्टी पंचायत को मिलेगा 1 करोड़ का ईनाम

प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि जो भी नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत नक्सल मुक्त होगा उस पंचायत के विकास के लिए 1 करोड़ रूपये दिया जाएगा और ये पहला गांव ग्राम पंचायत है जो नक्सल मुक्त हुआ हैं. नियद नेल्लानार योजना के तहत 40 ग्राम पंचायत को नक्सल मुक्त के श्रेणी मे रखा गया हैं.

अमित शाह ने शेयर किया पोस्ट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल साइट X पर पोस्ट करते हुए नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है, उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो गई है.

ये भी पढ़ें- Raipur: कुत्ता खरीदने के लिए नहीं दिए पैसे, तो सनकी बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला

नियद नेल्लानार योजना का हुआ लाभ

नियद नेल्लानार योजना के तहत जिले के 40 पंचायतों को शामिल किया गया जो पंचायत नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. ऐसे ग्राम पंचायत में सरकार की योजनाओं को पहुंचाना किसी चुनौति से कम नहीं होता था। ऐसे गांवों को नियद नेल्लानार योजना से जोड़कर गांव में विकास और सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए सबसे पहले नक्सलियों का खात्मा कर सरकार गांव को नक्सल मुक्त करने में लगी है ताकि आने वाले समय में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ का लाभ मिले और सरकार गांव तक पहुंच सके.

सुकमा में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने किया सरेंडर

वहीं सुकमा जिले भर के अलग अलग गांवों के नक्सली भी मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं. आज सुकमा जिले में कुल 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं. 22 नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिसके ऊपर 40 लाख रुपयों का ईनाम था.

ज़रूर पढ़ें