Naxal Encounter: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
इमेज सोर्स- AI
Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवान लगातार ‘लाल आतंक’ के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. इस कड़ी में 22 मई को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सर्च अभियान पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. दोनों ओर से सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, एक जवान भी शहीद हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बीजापुर में 5 नक्सली ढेर
सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में दो अलग-अलग जगहों पर दो मुठभेड़ जारी है. इस दौरान बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए हैं. सुकमा और बीजापुर सीमावर्ती तुमरेल क्षेत्र में सुकमा DRG, STF और कोबरा की संयुक्त पुलिस टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
सुकमा में 1 जवान शहीद, 1 नक्सली ढेर
बीजापुर के पामेड़ के अलावा सुकमा में भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान 210 कोबरा के एक जवान गोली लगने से शहीद हो गए हैं. वहीं, इस दौरान एक नक्सली भी ढेर हुआ है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें- Photos: नारायणपुर मुठभेड़ में ढेर बसवराजू समेत 27 नक्सलियों के शव लाए गए पुलिस लाइन
नारायणपुर मे 27 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक दिन पहले ही जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में हुई मुठभेड़ में 5 करोड़ का इनामी और नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू समेत कुल 27 नक्सली ढेर हुए हैं. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
31 नक्सली मारे
कुछ दिनों पहले ही सुरक्षाबलों के जवानों ने लाल आतंक के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की थी. छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर बीजापुर जिला स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर जवानों ने 21 दिन तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर किया था. इनमें से 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल थे.